युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
बांदा। लकड़ी-कंडे के चूल्हे पर खाना बनाने से इनकार कर गैस चूल्हा लेने की जिद पर पति से हुई तकरार के बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरी तरफ मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ऐसी कोई तहरीर मिलने से इनकार कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के बरुआस्योढ़ा गांव में शनिवार को तड़के कल्पना (21) पत्नी दक्ष गौतम ने ससुराल में कमरे की सीलिंग से साफी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उसी कमरे में सो रहे पति को भनक भी नहीं लगी। सुबह उसने शव लटकता देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने बताया गया है कि रात में कल्पना गैस कनेक्शन लेने की जिद कर रही थी। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पति दिल्ली में मजदूरी करता था। लॉकडाउन लगने के बाद घर लौट आया था। छतरपुर जिले के बंजरी (चंदला) गांव से आए कल्पना के पिता राजू पांडेय और उनके कई परिजनों ने ससुराल में हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी मायके पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।