main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

लोकतंत्र के महानायक जेपी और भारत रत्न देशमुख की जयंती पर योगी ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकतंत्र के महानायक जयप्रकाश नारायण और जनसंघ के संस्थापक सदस्य नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। योगी ने रविवार को ट्वीट किया कि, ”भारतीय लोकतंत्र के महानायक, आपातकाल के अंधकार में जनतंत्र की मशाल प्रज्ज्वलित करने वाले, सम्पूर्ण क्रांति के उद्घोषक, मर्यादा एवं शुचिता के अप्रतिम प्रतिमान, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। समृद्ध लोकतंत्र के निर्माण हेतु आपका संघर्ष अविस्मरणीय है। एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने भारत रत्न नानाजी देशमुख को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा ” ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना के शिल्पकार, आधुनिक भारत के युगद्दष्टा, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, कुशल संगठनकर्ता, जनसंघ के संस्थापक सदस्य, भारत रत्न श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी का पूरा जीवन ग्राम स्वराज की स्थापना हेतु समर्पित था। ऐसे राष्ट्र ऋषि की जयंती पर उन्हें शत-शत् नमन।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button