उत्तर प्रदेश

गांवों को सुंदर बनाने के लिए योगी सरकार का नया प्रयास

UP:उत्तर प्रदेश के गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए राज्य सरकार अब ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों और सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाएगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य भर में 21 प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे. जहां अलग.अलग सत्रों में 25 हजार ग्राम प्रधानों समेत कुल 83 हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हाल में प्रशिक्षण देने वाले ‘मास्टर ट्रेनर्स’ के प्रशिक्षण का कार्य पूरा किया गया है। कुमार के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में वित्तीय वर्ष 2023.24 के लिए 25ए145 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इन लोगों का प्रशिक्षण लखनऊ के अलावा 20 जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी) पर भी कराया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button