Yogi 2.0 का लखनऊ पुलिस का first encounter
लखनऊ – Yogi शासन की जीरो टारलेंस क्राइम नीति एक बार फिर शनिवार देर रात अपराधियों पर भारी पड़ी। पालीटेक्निक चौराहे पर शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश नसीम उर्फ फिरोज उर्फ नदीम घायल हो गया। पुलिस नसीम और उसके साथी को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने बीते दिनों गाजीपुर इलाके मेंं असलहे के बल पर व्यापारी से 25 हजार रुपये की लूट की थी।
पुलिस मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों के उत्साह वर्धन के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। योगी सरकार 2.0 में लखनऊ पुलिस का पहला एनकाउंटर, मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार; पैर में लगी गोली पुलिस कर्मियों के उत्साह वर्धन के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। योगी सरकार 2.0 में लखनऊ पुलिस ने पहला एनकाउंटर किया है। व्यवसायी से लूट करने वाले बदमाशों नसीम और उसके साथी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक को पैर में गोली लगी है। अयोध्या में बहुत जल्द एसटीएफ की नई यूनिट स्थापित होगी।
पालीटेक्निक चौराहे पर शनिवार देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस बीच करीब तीन बजे बाइक सवार दो युवकों को रोकने प्रयास किया। बदमाशों ने रुकने के बजाय गाड़ी बढ़ा दी। इसके बाद फ्लाइओवर के नीचे जाकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं, भाग रहे दूसरे बदमाश को भी पुलिस टीम ने दबोच लिया। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि नसीम गोली लगने से घायल हुआ है।
उसे लोहिया में भर्ती कराया गया है। नसीम का दूसरा साथी आसिफ है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने बीते गुरुवार को इंदिरानगर में लेखराज मार्केट के पास किराना व्यापारी अमित जैन पर असलहा तान कर 25 हजार रुपये लूट लिए थे। घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। दोनों की साफ फोटो सीसी कैमरे की फुटेज में दिखी थी।
दोनों को फुटेज के आधार पर पकड़ा गया है। इंस्पेक्टर गाजीपुर रामेश्वर कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश गोंडा जनपद के रहने वाले हैं। एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ लूट और छिनैती के कई मुकदमें दर्ज हैं। गोंडा, लखनऊ समेत कई जनपदों में दोनों ने वारदात की है।