उत्तर प्रदेश

जिला कारागार में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया !

बांदा, दिनांक 21.06.2023 – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण – नई विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीया जिला जज / अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमती कमलेश कच्छल जी के निर्देशन में आज दिनांक 21.06.2023 को प्रातः 06:30 बजे से अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार, बांदा में श्रीमती अन्जू काम्बोज, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा की अध्यक्षता में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार समस्त विधिक सेवा संस्थानों में योग दिवस मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आदेशो का अनुपालन करते हुए आज दिनांक 21.06.2022 को प्रातः 6:30 बजे से जिला कारागार, बांदा में श्रीमती अन्जू काम्बोज, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा की अध्यक्षता में योग दिवस मनाया गया । योग दिवस में समस्त बन्दियों व मण्डल कारागार के समस्त जेल अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा योगाभ्यास किया गया। योग शिविर में उपस्थित प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बांदा सुश्री वरुणा वशिष्ठ तथा सुश्री चारु केन, अपर सिविल जज- त्वरित, बांदा के जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल जिलाधिकारी, बांदा व श्री अभिन्नदन, पुलिस अधीक्षक, बांदा द्वारा भी योगाभ्यास किया गया । इसी प्रकार तहसील विधिक सेवा समिति सदर बांदा / अतर्रा / नरैनी/बबेरु व पैलानी में योग दिवस मनाया गया

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button