खेल

यशस्वी जायसवाल (यशस्वी जायसवाल )ने बल्ले से मचाया कोहराम

नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट की बात करें, तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए थे. यशस्वी 143 तो विराट कोहली 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बना लिए हैं. इस तरह से टीम इंडिया को 162 रन की बड़ी बढ़त मिली चुकी है और उसके अभी 8 विकेट शेष हैं. मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भी 103 रन की शतकीय पारी खेली. रोहित और यशस्वी (यशस्वी जायसवाल ) ने पहले विकेट के लिए 229 रन की बड़ी साझेदारी भी की. यशस्वी अब तक 6 से अधिक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वे कई और बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त भी कर सकते हैं.

21 साल के यशस्वी डेब्यू टेस्ट में भारत की ओर से सबसे अधिक गेंद खेलने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने अब तक 350 गेंद पर का सामना किया. 14 चौके की मदद से 143 रन बनाए हैं. इससे पहले डेब्यू टेस्ट में सबसे अधिक खेलने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन के नाम था. उन्होंने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डंस पर 322 गेंद का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने 110 रन भी बनाए थे.

चारों बड़े टूर्नामेंट में ठोके शतक
मुंबई के यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल दलीप ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए दोहरा शतक ठोका था. फिर 2022 में ही इंडिया-ए की ओर से डेब्यू करते हुए शतकीय पारी खेली. 2023 में ईरानी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में शतक और दोहरा शतक लगाया था. अब टेस्ट डेब्यू में शतक. वे चारों बड़े टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले पहले भारतीय हैं. यशस्वी भारत की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब तक जीत चुके हैं.

अंतिम चारों शतक मुंबई के खिलाड़ियों ने जड़े
यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक ठोका. इससे पहले 2021-22 में श्रेयस अय्यर ने, 2018-19 में पृथ्वी शाॅ ने और 2013-14 में रोहित शर्मा ने भी ऐसा किया था. यानी डेब्यू टेस्ट में शतक ठोकने वाले अंतिम चारों खिलाड़ी मुंबई के ही हैं. वे डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय हैं. इससे पहले 2013 में रोहित शर्मा ने 177 तो 2018 में पृथ्वी शॉ ने 134 रन बनाए थे. दोनों खिलाड़ियों ने घर में शतकीय पारी खेली थी. दूसरी ओर यशस्वी ने वेस्टइंडीज के घर में जाकर ताबड़तोड़ पारी खेली.

पहली ओपनिंग जोड़ी बनी
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े. जबकि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए. इस तरह से यशस्वी और रोहित की जोड़ी बिना विकेट गंवाए टीम इंडिया को बढ़त दिलाने वाली पहली जोड़ी भी बन गई है. रोहित और यशस्वी एशिया के बाहर पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड चेतन चौहान और सुनील गावस्कर के नाम था. उन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में पहले विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे.

ये 2 रिकॉर्ड निशाने पर
यशस्वी जायसवाल मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को 2 और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने उतरेंगे. अगर वो 8 रन और बना लेते हैं, तो अकेले वेस्टइंडीज के स्कोर से आगे निकल जाएंगे. वहीं यदि यशस्वी दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो डेब्यू टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. अभी डेब्यू टेस्ट में सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. उन्होंने 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे. वहीं रोहित ईडन गॉर्डंस पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन की पारी खेल चुके हैं. इन दोनों के अलावा अन्य कोई भारतीय डेब्यू टेस्ट में 150 से अधिक रन की पारी नहीं खेल सका है.

यशस्वी जायसवाल भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू में शतकीय पारी खेलने वाले 17वें खिलाड़ी हैं. पहली बार लाला अमरनाथ ने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था. उन्होंने मुंबई में 118 रन बनाए थे. इसके अलावा 1952 में दीपक सोधान ने, 1955 में कृपाल सिंह ने, 1959 में अब्बास अली ने, 1964 में हनुमंत सिंह ने, 1969 में गुंडप्पा विश्वनाथ ने, 1976 में मोहिंदर अमरनाथ ने, 1984 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने, 1992 में प्रवीण आमरे ने, 1996 में सौरव गांगुली ने, 2001 में वीरेंद्र सहवाग ने, 2010 में सुरेश रैना ने, 2013 में शिखर धवन व रोहित शर्मा ने, 2018 में पृथ्वी शॉ ने और 2021 में श्रेयस अय्यर ने ऐसा किया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button