Y प्लस कैटगरी की सुरक्षा मिल सकती है मिथुन चक्रवर्ती को
हाल ही में BJP में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को Y+ कैटगरी की सुरक्षा दी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बीजेपी के स्टार प्रचारक की सूची में शामिल सात लोगों को केंद्रीय गृह मंत्रालय सुरक्षा दे सकता है. इनमें निशिकांत दुबे का भी नाम शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, दो लोगों को सीआईएसफ की सुरक्षा प्रदान करने के लिए फाइल गई है. हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सात मार्च को ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी में स्वागत किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले महीने मुंबई में अभिनेता के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. इसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गयी थीं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से राज्यसभा सदस्य रह चुके अभिनेता ने सारदा पोंजी घोटाले में नाम आने के बाद 2016 में उच्च सदन की सदस्यता छोड़ दी थी. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 2 मई को होगी. यहां सत्तारूढ़ टीएमसी का मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट-आईएसएफ गठबंधन से है