main slideटेक-गैजेट
Xiaomi का नया फोन लॉन्च 3GB रैम और 4100mAh बैटरी के साथ

गैजेट डेस्क। स्मार्टफोन मेकर श्याओमी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन रेडमी 3 का नया वेरिएंट रेडमी 3S लॉन्च किया है। ये फोन 16 जून से चीनी मार्केट में अवेलेबल होगा। यूजर्स इसे श्याओमी के ऑनलाइन स्टोर Mi.com से खरीद सकते हैं। इंडिया में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। क्या है फोन की कीमत और फीचर्स…
कंपनी के अनुसार ये रेडमी 3 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें नया प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है जबकि श्याओमी रेडमी 3 में ये फीचर्स नहीं थे।
2 वेरिएंट-
ये हैंडसेट के 2 वेरिएंट्स में अवेलेबल होगा। 16GB मेमोरी और 2GB रैम वाले फोन की कीमत CNY 699 (करीब 7000 रुपए) है। 32GB मेमोरी और 3GB रैम की कीमत CNY 899 (लगभग 9,000 रुपए) है।