विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने एवं राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु करे व्यापक प्रयास – एक्सईएन आशीष गुप्ता
मैनपुरी – अधिशासी अभियंता खंड द्वितीय आशीष गुप्ता जी द्वारा आज मण्डल कार्यालय सभागार कक्ष में खण्ड द्वितीय के समस्त एसडीओ, जेई एवं टीजी-2 के साथ एम0ओ0यू0 मे निर्धारित लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु समीक्षा वैठक की जिसमे आगामी 6 माह में नेवर पैड संयोजनो से शत प्रतिशत भुगतान अथवा विच्छेदन की कार्यवाही, प्रत्येक माह राजस्व वसूली मे तेजी लाने, लाइन हानियों को कम करने हेतु विद्युत चोरी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु व मीटर रीडिंग आधारित बिल बनाने हेतु मीटर रीडर की प्रतिदिन की बिलिंग की समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया
उन्होने स्पष्ट निर्देश कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी वकायेदार का कनेक्शन चलता ना पाये जाये 50 हजार से ऊपर के सभी घरेलू वकायेदारो के मीटर उखाड़ ले, चक्की,स्कूल, मील के वकायेदारो के ट्रान्सफार्मर उतारले, जेई स्वयं पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो की चेकिंग करे विना वकाया जमा किये कनेक्शन जुड़ा पाये जाने पर जेई की जवावदेही होगी एवं लाइनमैन की सेवा समाप्त होगी, उपभोक्ताओ को समय पर सही बिल उपलव्ध कराना सुनिश्चित करे, टेबिल एवं स्टोर बिलिंग करने वाले रीडरो की सेवा समाप्त करे, विद्युत चोरी पर प्रभावी कार्यवाही करे, अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में विद्युत चोरी पर कार्यवाही हेतु प्रशासन की मदद ले, उन्होने कहा कि लक्ष्य पूर्ण ना होने प्रबंधन की तरफ से एक्सईएन से जेई तक सभी पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, उन्होने कहा कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु हर संभव प्रयास किये जाये। उपभोक्ताओ की समस्याओ का प्राथमिक्ता पर निस्तारण सुनिश्चित करे, उपभोक्ताओ का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न वर्दाश्त नही किया जायेगा।