बडी खबरेंराज्य

रॉन्ग साइड कार की टैंकर में टक्कर

सिरोही। बाइक सवार (wrong side) को बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड आई कार को टैंकर (wrong side) ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 2 व्यक्तियों की मौत हॉस्पिटल में हुई। गुजरात की ओर से आ रहे गैस टैंकर ने कार को चपेट में ले लिया। कार में बुरी तरह पैसेंजर फंस गए थे। उन्हें निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। ये सभी मेले से दर्शन कर लौट रहे थे।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टैंकर कार को 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया। मामला सिरोही जिले के आबू रोड स्थित रीको इलाके का है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग पाली जिले के बाली क्षेत्र के रहने वाले थे। ये लोग बुधवार को सिरोही में सारणेश्वर मेले में दर्शन के बाद बड़ौदा (गुजरात) जा रहे थे।

शाम करीब पौने छह बजे फोरलेन हाईवे पर रीको थाना क्षेत्र के मावल कट के पास अचानक हादसा हुआ। एक बाइक कार के सामने आ गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार कट से दूसरी तरफ के रोड पर चली गई। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर शोक जताया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button