धर्म - अध्यात्म

शुभ मुहूर्त में घरों में की पूजा अर्चना

शामली (शोभित वालिया)-जनपद में विजयदशमी का पर्व 2 ग्राम से मनाया गया प्रात के समय घरों में शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की गई बहनों ने साथ दिया नवरात्र में बाय जो की पूजा के बाद भाइयों के दोनों में रखकर उनकी दीर्घायु की कामना की आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी सोमवार की शाम 5:44 से प्रारंभ हो गई थी. जो मंगलवार की दोपहर 3:14 तक रही जबकि विजय मुहूर्त दोपहर 1:40 से दोपहर 2:31 तक रहा इस पर्व शुभ मुहूर्त विभाग 11:30 बजे से दोपहर 12: 15 तक रहा.
मंगलवार को विजयदशमी के पर्व पर घरों में पूजा अर्चना की गई शारदीय नवरात्र में बोए गए. जो की पूजा अर्चना करें बहनों ने भाइयों को तिलक कर उनके कानों होते रखकर उनकी दीर्घायु की कामना की दूसरी ओर कलाल समाज द्वारा विधि विधान से शास्त्रों की पूजा अर्चना की गई कुलवंत  वालिया और उनके परिवार आदि मौजूद रहे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button