अंतराष्ट्रीय

दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम!(दुनिया )

नाइजीरिया: इतिहास में तो कई जालसाज या धोखाधड़ी करने वाले हुए जिनकी कहानियां आज भी काफी मशहूर हैं.दुनिया (दुनिया )लेकिन यूनियन बैंक ऑफ़ नाइजीरिया के पूर्व निदेशक इमैनुएल नुडे की कहानी काफी दिलचस्प है. बैंकिंग के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी धोखाधड़ी का रिकॉर्ड इनके नाम है. इन्होंने खुद को नाइजीरिया के सेंट्रल बैंक का गवर्नर बनकर ब्राज़ील के एक बैंक को एयरपोर्ट बनाने के नाम पर तक़रीबन 242 मिलियन डॉलर (20 अरब रुपये)का चूना लगा दिया था. आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी….

नाइजीरिया के इमैनुएल नुडे के नाम दर्ज है दुनिया के बैंकिंग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम का रिकॉर्ड. इनसे आगे इराकी सेंट्रल बैंक को लूटने वाले क्यूसे हुसैन और बैरिंग्स बैंक लूटने वाले निक लीसन इनसे आगे हैं.

अबगाना के ओवेले के नाम से प्रसिद्ध इमैनुएल न्यूड ओडिनिग्वे ने ब्राजील के साओ पाउलो स्थित बैंको नोरोएस्टे के निदेशक नेल्सन साकागुची को खुद को नाइजीरिया के सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष बता कर 242 मिलियन डॉलर (20 अरब रुपये) का चूना लगा दिया.
इमैनुएल ने अपने इस स्कैम को अंजाम देने के लिए मैन पॉवर का भी उपयोग किया. उन्होंने एक कपल क्रिश्चियन इकेचुकु अनाजेम्बा और अमाका अनाजेम्बा के साथ-साथ इमैनुएल ओफोलू, नज़ेरिबे ओकोली और ओबम ओसाकवे को अपनी टीम में शामिल किया था. इन सबने ने मिलकर इंटरनेशनल बैंक को चूना लगाया.
खुद को नाइजीरिया के सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष बताने वाले इमैनुएल ने ब्राज़ील के निदेशक नेल्सन साकागुची को अपने देश (नाइजीरिया) में एयरपोर्ट बनाने में मदद करने के एवज में 10% कमीशन देने का वादा कर, निवेश के लिए राजी किया था.
इमैनुएल और नेल्सन साकागुची के बीच कुल सौदा 242 मिलियन डॉलर (20 अरब रुपये) का हुआ था. इसमें 191 मिलियन डॉलर नगद बाकी शेष राशि 1995 से 1998 के बीच ब्याज सहित देना था. लेकिन खुलासा तब हुआ, जब एक स्पेनिश मल्टीनेशनल कंपनी ब्राजील के बैंक ‘बैंको नोरोएस्टे’ के अधिग्रहण के लिए गई. पता चला इस बैंक के कुल पूंजी का आधा हिस्सा गायब है. तब इसकी जांच शुरू हुई और पकड़ में आए इमैनुएल नुडे.

ब्राजील, ब्रिटेन, नाइजीरिया, स्विट्जरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका में स्पेशल क्राइम टास्क फाॅर्स का गठन किया गया. नाइजीरिया में इमैनुएल नुडे की तलाश की गई. न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर इमैनुएल नुडे को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी से संबंधित आरोपों पर मुकदमा चलाने के लिए स्विट्जरलैंड ले जाया गया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button