विश्व वेटलैंड्स दिवस पर वर्ल्ड वाचिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन !
घिरोर – ( मैनपुरी ) – जिला मैनपुरी विकास खण्ड घिरोर क्षेत्र के ग्राम बिधूना मार्कंडेय विश्व वेटलैंड्स दिवस के अवसर पर वर्ल्ड वाचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें प्राथमिक विद्यालय बिधूना, एशिया इंटरनेशनल स्कूल करहल रोड कोसमा एवं जेमसिस वर्ल्ड स्कूल मैनपुरी के छात्रों को वायनाकुलर से वर्ल्ड वाचिंग कराई गईl वर्ल्ड वाचिंग के दौरान मारकंडे वेटलैंड्स/ तालाब मे सारस, बगुला, टिटहरी, किंगफिशर, पेलिकन, सोना पतारी, रेडकास्टेड, कामनडक, गौरैया, तोता, कबूतर, गलगलिया आदि पक्षियों को दिखाया गयाl विवेकानंद दुबे क्षेत्रीय वन अधिकारी मैनपुरी द्वारा बच्चों को पक्षी, वेटलैंड्स उसकी सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गई |
तथा स्थानीय पक्षियों, व विदेशी पक्षियों के संबंध में जानकारी देते हुए मानव जीवन में उनकी उपयोगिता, वेटलैंड्स भूमि एवं उसकी सुरक्षा एवं खतरनाक कारकों के संबंध में जानकारी दी गईl क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार द्वारा भी वेटलैंड्स एवं पक्षियों के संबंध में जानकारी दी गईl इस मौके पर विवेकानंद दुबे क्षेत्रीय वन अधिकारी मैनपुरी, दाताराम उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, शिवम पाठक बन दरोगा ,राजेश कुमार वन अनुभाग अधिकारी,घिरोर अच्छेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक, सुभाष चंद्र सहायक अध्यापक, शिवा राठौर वन दरोगा, सुशील कुमार, महाराज सिंह, सत्येंद्र सिंह ,निकिता पाठक, वनकर्मी एवं श्याम पाठक,संदीप पाठक, अशोक, दीपू आदि लोग उपस्थित रहेl