उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंराज्यशिक्षा - रोज़गार

अवध विवि में विज्ञान संचार पर कार्यशाला आज

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, अमर शहीद संत कॅवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केन्द्र तथा जागरण इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट एण्ड मॉस कम्युुनिकेशन, कानपुर के सहयोग से गुरुवार को संत कबीर सभागार में विज्ञान प्रसार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा विज्ञान संचार भारतीय परिदृश्य एवं भविष्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि विज्ञान प्रसार, नई दिल्ली के निदेशक डॉ0 नकुल पाराशर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में जागरण मैनेजमेंट ऑफ इंस्टीट्यूट कानपुर के निदेशक डॉ0 उपेंद्र पांडे, विज्ञान प्रसार ओटीटी चैनल के प्रभारी कपिल त्रिपाठी व वरिष्ठ वैज्ञानिक व हेड साइंस फिल्म फेस्टिवल विज्ञान प्रसार के डॉ0 निमिष कपूर उपस्थित रहेंगे।

जज की पत्नी बनी साइबर ठग का शिकार, लगी 13 लाख रुपए की चपत

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि 01 दिसम्बर को प्रात: 11:00 बजे से विज्ञान संचार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें डीएसटी के वैज्ञानिकों द्वारा मॉस मीडिया के लिए विज्ञान संचारको को तैयार करना है। जिससे समाज को विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवाचार को सरल व सहज ढंग से संचार माध्यमों द्वारा पहुंचाया जा सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button