गर्ल्स पीजी कॉलेज में “वित्तीय उत्पादों में निवेश और जोखिम प्रबंधन” पर कार्यशाला का हुआ आयोजन !
लखनऊ -: (अजय यादव ) – कैरियर कान्वेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज, लखनऊ में आज वाणिज्य विभाग और श्री जनश्री कैपिटल एंड इंश्योरेंस मार्केटिंग पी. लिमिटेड, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य महाविद्यालय में समस्त शिक्षकों एवं छात्रओं को म्युचुअल फंड के लाभ, जोखिम प्रबंधन, निवेश रणनीति, कर लाभ और बाजार प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। कार्यशाला का मुख्य विषय “इन्वेस्टमेंट पैटर्न ऑफ़ द कंस्यूमर विद रिस्पेक्ट टू फाइनेंसियल प्रोडक्ट एंड सर्विसेज” था।
कार्यक्रम की शुरुआत वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ. ए. पी. सिंह के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद, कंपनी के अनुभवी वक्ता श्री आशुतोष कर (जॉइंट ए पीवी, एच डी एफ सी, ए एम सी, लिमिटेड)ने म्युचुअल फंड और वित्तीय उत्पादों में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। श्री जनश्री कैपिटल एंड इंश्योरेंस मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री विनोद सिंह और श्री आलोक शुक्ला ने इन्वेस्टमेंट सही तरीके से म्युचुअल फंड में सही है, को परिभाषित किया। ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट एक्सपर्ट और कॉरपोरेट मोटिवेशनल स्पीकर श्री प्रभात सिंह ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को जीवन की प्राथमिकताओं के बारे में बताया।
उन्होंने जोखिम प्रबंधन और बाजार के रुझानों के आधार पर निवेश रणनीतियों को प्रभावी ढंग से समझाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने अपने अनुभव साझा करते हुए वित्तीय जागरूकता को आवश्यक बताते हुए इस प्रकार की कार्यशालाओं को उपयोगी करार दिया। इस दौरान समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं ने विषय में गहरी रुचि दिखाते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग के समस्त शिक्षकों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन वाणिज्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. इंद्रजीत कौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।