भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उप जिलाधिकारी घिरोर को सौंपा ज्ञापन
घिरोर मैनपुरी:भारतीय किसान यूनियन लोक जनशक्ति संगठन के जिला सचिव सुरजीत सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी घिरोर राजकुमार को सौंपा जिसमें मांग की गई कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के अधीन तमाम सरकारी नौकरियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रारंभिक पात्रता परीक्षा लागू की है जिसका संगठन स्वागत करता है लेकिन इस परीक्षा को पास करने के उपरांत इसकी वैधता सिर्फ एक वर्ष है जो बेहद कम है कभी-कभी रिक्तियां ना आने पर यह बहुत जल्दी पूरी हो जाती है तब प्रारंभिक, पात्रता परीक्षा में कोई निश्चित कट ऑफ भी नहीं होता है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री से मांग है कि विद्यार्थियों के हित में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को पास करने के उपरांत सर्टिफिकेट की अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष की जाए एक निश्चित कट ऑफ का निर्धारण किया जाए इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, जिला सचिव सुरजीत यादव, रेणु यादव, शेखर यादव ,आदि लोग मौजूद रहे.