उत्तर प्रदेश

कार्य (Work )बनेगा 5 साल के कार्य का आधार जयबीर सिंह

लखनऊ 25 करोड़ जन संख्या वाला राज्य यूपी विविध पर्यटन क्षेत्रो (Work )में विभिन्नता के साथ आस्था एवं अर्थ ब्यवस्था के प्रति समदर्शी भाव रखता है किसी भी धर्म या संप्रदाय केसाथ कोइ भेद भाव नहीं करता है हमारे आस्था का बिंदु अयोध्या,कशी ,प्रयाग, और मथुरा का पुरातन बैभव वापस लौट रहा है रामयान परिपथ ,कृष्ण परिपथ ,बौद्ध परिपथ तैयार हो रहा है माँ विंध्यवासिनी दरबार,नैमिष धाम,देवीपाटन,बटेश्वर धाम,शीतला माता मंदिर सवर रहा हैं पुण्य प्रदेश को वैश्विक पटल पर नयी पहचान दिलाने की अनवरत कोशिस की जा रही है पीपी मॉडल के तहत बंद पड़े पर्यटन भवनों को आधुनिकता के मानक से विकसित करके पर्यटकों को अच्छी सुविधा देने की योजना शुरू कर दी गयी है पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने उक्त जानकारी पात्रप्रतिनिधियो से वार्ता करते हुए लोकभावन में कहा
उन्होंने आगे कहा की विभाग द्वारा 12 परिपथों को वोक्सीत किया गया है जिसमे रामायण परिपथ व बौद्ध परिपथ को विश्व पटल पर प्रचारित करने की योजना चल रही है
विदेशी शैलानियों को आकर्षित करने के लिए स्वदेश दर्शन योजना को केंद्रीय पर्यटन विभाग के सहयोग से बढ़ाया जा रहा हैं
सभी जिलों में जिला एवं संशकृति परिषदों का गठन किया जा रहा है
यूपी को इको टूरिजम के गतब्य के रूप में स्थापित किए जाने के उद्देश्य से इको एंड सरल टूरिजम बोर्ड के गठन की कार्यवाही प्रचलन में है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button