कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट परिसर में पडने वाले चार धर्मस्थलों को हटाने का कार्य शुरू :
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट परिसर स्थित चार धर्मस्थलों को हटाने का कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद सभी देवी देवताओं की प्रतिमा व पिंडी को एयरपोर्ट बाउंड्री के बाहर नवनिर्मित स्थल पर प्रति स्थापित कराया गया। निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जल्द उड़ान को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया व जिला प्रशासन ने सभी अवरोधों को दूर करने का कार्य तेज कर दिया है। एयरपोर्ट के अंदर चार देवी-देवताओं के स्थल को हटाया जाना है। जन भावना से जुड़े होने के चलते मामला संवेदनशील था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोहरा ने बेलवा दुर्गाराय व बेलवा रामजस गांव के बुद्धिजीवियों व सभासद अशोक जायसवाल, पूर्व प्रधान चंद्रभूषण मिश्र, हियुवा नेता ओमप्रकाश वर्मा आदि के साथ बैठक कर देव स्थलों को हटाने पर सहमति बनाई। मंगलवार सुबह प्रोजेक्ट इंजीनियर सुनील तिवारी ने विधि विधान पूर्वक पूजन कराया। इसके बाद गाजे बाजे के साथ देवी देवताओं की पिंडी व प्रतिमा रथ पर रखकर नवनिर्मित मंदिर ले जाया गया, जहां पूजा पाठ कर प्रतिमा व पिंडी को प्रतिस्थापित कराया गया। इस मौके पर लेखपाल हरिशंकर सिंह, ब्रजेश मणि त्रिपाठी, नंदलाल पाठक समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।