प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हरियाली को बढ़ावा देने और पेड़ों की वास्तविक गणना का कार्य शुरू

रेवाड़ी । पर्यावरण संरक्षण(actual count) के लिए वृक्ष गणना कार्य से सरकार और प्रशासन का एक ही उद्देश्य है कि किस गांव में कितने पेड़ गांव की मलकियत(actual count) में स्थित पंचायत भूमि में पहुंचकर जुटाएंगे वृक्षों का ब्योरा ।

इन पेड़ों की गणना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, गणना का मुख्य उद्देश्य जिले में किस गांव या शहर में कितना क्षेत्र हरा भरा है उसकी जानकारी जुटाई जाएगी। आगामी सीजन में पौधरोपण तथा उनके रखरखाव के बारे में विभाग कार्यवाही कर सके।

वृक्ष गणना का कार्य पूरे जिले के हर प्रकार की मलकियत पर स्थित पेड़ों का किया जा रहा है। वृक्ष गणना का उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है कि जो भी पेड़ चाहे वह निजी भूमि पर हो या पंचायत की मलकियत में हो उस पर वन विभाग किसी प्रकार का अपना आधिपत्य भविष्य में जताएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button