main slide

मुंबई लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड पर लटकीं दिखी महिलाएं, चिल्लाईं- ‘हाथ छूट रहा है

मुंबई -: मुंबई की ‘लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। सोशल मीडिया पर एक बेहद वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं जान को खतरे में डालकर चलती ट्रेन के गेट और फुटबोर्ड से लटकी हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की भयावह स्थिति को दर्शाता है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन के अंदर भारी भीड़ है और महिलाएं बाहर लटकी हुई हैं। कुछ महिलाएं मदद के लिए चीख-चिल्ला रही हैं। एक महिला को यह कहते सुना जा सकता है, “मेरा हाथ छूट रहा है, अंदर चलो।” लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि अंदर जाना संभव नहीं दिख रहा।

एक अन्य लड़की कैमरे से बचने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कल्याण से चलने वाली लेडीज स्पेशल ट्रेन का है, जो उस दिन 40 मिनट की देरी से चल रही थी। ट्रेन लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके चलते ट्रेन आने पर यह जानलेवा धक्का-मुक्की और भीड़ देखने को मिली। इस भयावह वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रेलवे प्रशासन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल पूछ रहे हैं। यह स्थिति तब है जब मुंबई की लोकल ट्रेनों में भीड़ या गिरने से होने वाली मौतों का आंकड़ा काफी चिंताजनक रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में भीड़ के चलते गिरकर मरने वालों की संख्या 2468 थी। इसके बावजूद यात्रियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button