राज्य

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के ज्यादा सेक्स पार्टनर(sex partners)

नई दिल्लीः देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के सेक्स पार्टनर (sex partners) औसतन ज्यादा हैं. ऐसे पुरुषों की संख्या करीब 4 फीसदी पाई गई है, जिन्होंने सेक्स पार्टनर से संबंध बनाए, जो उनकी पत्नी नहीं थी और वे कभी साथ रहे भी नहीं. पुरुषों में यह आंकड़ा महिलाओं के मुकाबले काफी ज्यादा है. ऐसी महिलाओं की संख्या 0.5 फीसदी ही है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के डेटा में यह जानकारी सामने आई है, जिसमें 1.1 लाख महिलाओं और 1 लाख पुरुषों को शामिल किया गया.

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट सामाजिक.आर्थिक और अन्य पृष्ठभूमि विशेषताओं, नीति निर्माण और प्रभावी कार्यक्रम कार्यान्वयन के लिए उपयोगी डेटा प्रदान करती है.इस सर्वे में सामने आया है कि कई राज्यों में महिलाओं के सेक्स पार्टनर्स की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रही है. राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, असम, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और तमिलनाडु ऐसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं.

राजस्थान ऐसे राज्यों में शीर्ष पर है, जहां महिलाओं के औसतन 3.1 पार्टनर रहे हैं. जबकि पुरुषों का आंकड़ा 1.8 का ही है. वहीं राज्य में ऐसे पुरुषों की संख्या 4 फीसदी पाई गई है, जिन्होंने ऐसी महिलाओं से संबंध बनाए, जो उनकी पत्नी नहीं हैं और न ही लिव इन में रहे हैं. ऐसी महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले बेहद कम है और 0.5 फीसदी ही है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों में 2019 से 21 के दौरान किया गया था.

मध्य प्रदेश में महिलाओं के 2.5 और पुरुषों के 1.6 पार्टनर हैं. केरल में महिलाओं के 1.4 और पुरुषों के औसतन 1.0 पार्टनर हैं. जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के 1.5 और पुरुषों के 1.1 औसतन पार्टनर हैं. हरियाणा में यह अंतर 1.8 और 1.5 का है वहीं असम में 2.1 और 1.8 का है. बात जब विवाहेतर संबंधों की होती है तो आंकड़े बताते हैं कि पुरुष इस मामले में आगे हैं. हाई रिस्क सेक्शुअल इंटरकोर्स को लेकर किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button