राज्य
योगी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Lucknow,योगी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को तुलसीपुर स्थित देवी पाटन मंदिर परिसर से पुलिस कर्मियों की महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिंदुत्व की राह पर
इससे पहले मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन शक्तिपीठ में मां पाटेश्वरी का विधि विधान से पूजन किया। मां की स्तुति करने के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। उन्होंने गोशाला पहुंचकर गोसेवा की साथ ही मुख्यमंत्री ने मेला परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।