एक किलो 112 ग्राम चरस के साथ महिला व पुरूष गिरफ्तार, बाइक सीज

प्रदीप चौधरी
चंपावत कोतवाली चम्पावत क्षेत्र के धौन मैं पुलिस व एचपीयू के जवानों द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक तथा एक युवती के कब्जे से चरस बरामद की पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त एक बाइक संख्या UK06 AV7896 को भी सीज कर दिया ।
जिला मीडिया सेल से जारी सूचना के अनुसार गस्त के दौरान पुलिस ने 02 अभियुक्तों के कब्जे से 01 किलो 112 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमरजीत सिंह पुत्र गुरुचरण, निवासी टुकड़ी बिचवा, थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 632 ग्राम चरस एवं बलविंदर कौर पत्नी मलकीत सिंह, निवासी ग्राम कैथवलिया थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 480 ग्राम चरस बरामद किया गया ।
कोतवाली इसने 137,138/20 अंतर्गत धारा 8/20/32/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर दोनों का चालान कर दिया गया।