उत्तर प्रदेश

जंगल में महिला का अर्धनग्न ( अर्धनग्न) शव मिला

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव पंबड़िया के जंगल में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न                 ( अर्धनग्न) शव मिलने से सनसनी फैल गई. अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. अफसरों के साथ एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पहुंचे अफसर, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने भी साक्ष्य जुटाए हैं.

दरअसल, गांव पंबड़िया के जंगल में जगदीश के खेत की मेढ़ के पास अर्धनग्न महिला का शव लोगों ने देखा तो फौरन प्रधान पति महावीर को सूचना दी. जिसके बाद थाना पुलिस को अर्धनग्न महिला की लाश मिलने की सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, सीओ मीरगंज समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए. वहीं फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने भी जांच पड़ताल की व साक्ष्य भी एकत्र किए हैं. काफी कोशिश के बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आधे शरीर पर धोती थी और संघर्ष के भी निशान नहीं मिले हैं.

शव लाकर फेंका गया
फॉरेंसिक टीम के मुताबिक शव 36 घंटे पुराना है. जिस वजह से शव डीकंपोज होने लगा था. महिला से दुराचार के बाद उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है. उसकी धोती आधे शरीर पर ही थी. महिला की चप्पल भी खेत के पास मिली है. एसपी क्राइम मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर कोई ऐसा क्लू नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो सके की खेत पर महिला के साथ रेप की कोई घटना हुई. महिला के साथ कोई घटना होती तो उसके संघर्ष के निशान जरूर होते. पुलिस का कहना है कि महिला का शव लाकर फेंका गया है. यही वजह है कि महिला का शव औंधे मुंह पड़ा मिला है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button