प्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ट्रेन प्लेटफार्म के बीच फंस कर महिला के पैर कटे

करनाल । करनाल (leg amputated) रेलवे स्टेशन पर ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंस कर महिला के दोनों पैर कटने का मामला (leg amputated)  आया है। बताया जा रहा है कि जब तक GRP पुलिस और लोग फंसी महिला को बाहर निकालते तब तक ट्रेन की रफ्तार तेज हो चुकी थी। ट्रेन के चलने के बाद महिला दौरान घबरा गई और उसने बाहर निकलने की कोशिश की तो दोनों पैर रेलवे ट्रैक पर रख लिए।

पानीपत के गांव सौंदापुर निवासी सुनीता (48) अपने परिवार के साथ करनाल में अपने भाई के घर आई हुई थी । GRP थाना के IO दरिया सिंह ने बताया कि महिला की दोनों टांगें कट चुकी हैं। उसे तुरंत करनाल के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। परिवार के साथ पैसेंजर ट्रेन में घर लौट रही थी तो ट्रेन में चढ़ते वक्त हादसा हो गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button