होमगार्ड की लापरवाही से टूटा महिला का पैर

आगरा । आगरा (Negligence) के एमजी रोड पर बैटरी रिक्शा को रोकते हुए होमगार्ड ने उसकी चाबी खींच ली। रिक्शा चालक कहीं भाग न जाए इसलिए होमगार्ड ने रिक्शा की गति धीमी होते ही उसकी चाबी खींच ली, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया।
एसएन मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में भर्ती के दौरान पुलिसकर्मियों का कुछ लोगों ने वीडियो बनाना चाहा तो उनके मोबाइल बंद करा दिए। दर्द से कराहती महिला की चीख-पुकार सुन आसपास भीड़ जुट गई।
होमगार्ड ने कार्रवाई से बचने के लिए उसी रिक्शा से महिला को एसएन मेडिकल की इमरजेंसी में भेज दिया। बैटरी रिक्शा का हैंडल मुड़ने से उसका संतुलन बिगड़ गया और उसमें सवार महिला सीट से पायदान पर गिर पड़ी।
जिस से महिला का पैरफ्रैक्चर हो गया। घटना गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे की है। होमगार्ड ने रिक्शा चेकिंग के लिए रोका था।रिक्शा में सवार महिला बुजुर्ग थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैफिक होमगार्ड ने वसूली के लिए रिक्शा को रोका था। होमगार्ड की लापरवाही (Negligence) से एक महिला के पैर और कमर में फ्रैक्चर हो गया