बडी खबरें
संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत
विछवा:थाना क्षेत्र के गांव धनम ऊ निवासिनी एक 22 वर्ष की महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है महिला का सब पोस्टमार्टम मोर्चरी पर रखा हुआ। है गांव धनम ऊ निवासिनी तनु उम्र 22 वर्ष पत्नी विपिन कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है पारिवारिक जन जिला अस्पताल ले गये । जहां डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया ग्रामीणों के अनुसार विपिन कुमार पुत्र मगनलाल से उसकी पत्नी तनु का कुछ विवाद दिन में हुआ था जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है उसके बाद उसकी मौत हो गई मामले की सूचना के बाद कोहराम मच गया।