UtttarPradesh:कानपुर में घंटाघर स्थित होटल में दूसरे समुदाय के युवकों संग पत्नी के रुके होने की सूचना पर पहुंचे पति ने बजरंजदल कार्यकर्ताओं संग पहुंकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आरोपी डेटिंग एप के माध्यम से युवक की पत्नी के संपर्क में थे और उस पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे।
किसान सुसाइड केस: भाजपा नेता को जेल जाना पड़ेगा, अखिलेश बोले
कुछ ही देर में वह होटल पहुंचे और युवक को पत्नी से मिलाने की बात कही। आरोप है कि होटल संचालक ने युवकों और युवती को छुपा दिया। होटल के रजिस्टर में भी युवकों और युवती की एंट्री नहीं थी। इस पर बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कृष्णा तिवारी ने बताया कि युवक महिला का धर्मांतरण कराना चाहते थे।
महिला ने नौकरी के सिलसिले में मीटिंग की बात कही.हरबंश मोहाल थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया पूछताछ में पता चला कि महिला चार साल से पति से अलग रह रही है। महिला ने नौकरी के सिलसिले में मीटिंग के लिए घंटाघर स्थित होटल में आगरा निवासी युवकों से मिलने की बात बताई है। मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।