बिहार
जिसके खिलाफ दी गवाही, उसी घर में महिला की हत्या
Bihar:बेगूसराय में बेलगाम अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी, जब वह पड़ोस के शादी समारोह में वरमाला देखने गई थी। मृतका की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के भवानंदपुर निवासी झुना देवी के रूप में की गई है। मृतका के पति पवन पासवान ने गांव के ही हरि सिंह और उसके परिवार पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला हरि सिंह के घर ही शादी में गई थी। हरि सिंह के दो बेटों के खिलाफ मारपीट के एक केस में वह गवाह थी।