main slideअपराध

अमरूद की डाल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में महिला की मौत !

जौनपुर – केराकत क्षेत्र में अमरूद की डाल तोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में शनिवार शाम को एक अधेड़ उम्र महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची मुफ्तीगंज पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के बलईपुर बैरगिया गांव निवासी फूलचंद राम और राधेश्याम के बीच आबादी की जमीन का झगड़ा है। जमीन के मेड़ पर एक अमरूद का पेड़ है। जानकारी के अनुसार पेड़ की एक डाल फूलचंद राम के हिस्से की जमीन में लटक रहा था।

जिसको फूलचंद की 57 वर्षीया पत्नी फिरता देवी तोड़ने लगी। जिस पर राधेश्याम की पत्नी ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा और हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान झटका लगने से फिरता देवी जमीन पर गिर पड़ी। थोड़ी देर में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मुफ्तीगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी एसपी पाण्डेय ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। अंदरूनी चोट या हार्टअटैक से मौत हो सकती है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के सही कारण का पता चल पाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button