उत्तर प्रदेश
ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – चौडगरा फतेहपुर/ थाना कल्याणपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई l मेरी जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के मवैया गुनीर मैं सामने की ओर से अनियंत्रित ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से घटनास्थल में ही मौत हो गई l पुलिस व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला ज्ञानमती पत्नी स्वर्गीय राम विशाल 45 वर्षीय निवासिनी गुनीर बताया गया है l पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l