प्रमुख ख़बरें
महिला के साथ की मारपीट,पुलिस से हुई शिकायत

किशनी,थाना क्षेत्र की सठिगंवा निवासी सूरजमुखी ने उसके साथ मारपीट करने की तहरीर दी है। आरोप है की शनिवार की शाम वहा अपने दरबाजे पर काम कर रही थी तभी गाँव के पप्पू, गजेंद्र, द्रगपाल व शैलेंद्र आये और गाली गलौज करते हुये लात घूसों से मारने पीटने लगे। मेरा पुत्र रंजीत जब बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।