uncategrized
महिला ने ससुराली जनों पर लगाया मारपीट का आरोप !
किशनी – थाना क्षेत्र के गांव फरेंजी निवासी सुरभि पत्नी सौरभ अग्निहोत्री ने बताया कि उसके ससुर रतन कुमार पुत्र विद्याराम व बुआ सास गपो बेवजह उसके साथ गाली गलौज करती है यही नहीं ससुर आये दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते हैं वह पहले भी शिकायत कर चुकी है पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।