विंबलडन 2022 : 34 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंची तात्याना मारिया
नईदिल्ली। विंबलडन 2022 : जर्मनी की 34 साल की टेनिस खिलाड़ी तात्याना मारिया ने विंबलडन महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में हमवतन ज्यूल नीमियर को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की. इसी के साथ विश्व रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज मारिया पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची है. फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें तीसरी वरीय ओन्स जेब्युर या गैर वरीय मेरी बोजकोवा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिडऩा होगा.
मारिया इस उम्र में विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओपन युग की केवल छठी महिला हैं. अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खेल रही बाईस साल की नीमियर इस हार के बाद काफी निराश दिखी. इससे पहले वो फ्रेंच ओपन के शुरूआती दौर में बाहर हो गई थी.
मारिया ने कहा, ये जूल के खिलाफ इतना कठिन मैच था, वो मेरे ही देश से है, हम दोनों जर्मन हैं. आज मुझे लगता है कि हमने वास्तव में जर्मनी को गौरवान्वित किया है. इस पहले तक मारिया ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी. वो 5-8 के रिकॉर्ड के साथ विंबलडन में आई थी और 2018 में यूएस ओपन के बाद से किसी स्लैम में एक मैच भी नहीं जीता था. लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को उत्साह बनाए रखा.
मारिया ने अप्रैल 2021 में अपनी बेटी सेसिलिया को जन्म दिया और जुलाई 2021 में ही दौरे पर लौटी, लेकिन इस साल मार्च तक वो अभी भी शीर्ष 250 से बाहर थी. वो अपनी आठ साल की बेटी, चार्लोट के साथ अभ्यास कर रही है.
अपने बच्चों के सामने इतना अच्छा प्रदर्शन करने पर मारिया गर्व महसूस करती हैं. उन्होंने कहा, ये एक सपना है जिसे मैं अपने मेरे परिवार के साथ, मेरी दो छोटी बेटियों के साथ जीना चाहती थी. एक साल पहले, मैंने उसे जन्म दिया था तो ये एकदम नया है.