कॉमेडियंस हर जगह खतरे में हैं – Paresh Rawal !

बीते दिन दुनियाभर में ऑस्कर 2022 की अवॉर्ड सेरेमनी में हुआ विवाद चर्चा में रहा। हॉलीवुड actor will smith द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने का विवाद दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है। इस मामले में देश- विदेश की कई जानी- मानी हस्तियां अपने विचार रख रही हैं। इसी बीच अब इस विवाद पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Paresh Rawal ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता ने हाल ही में इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए मजेदार तरीके से प्रतिक्रिया दी।
Paresh Rawal ने will smith के थप्पड़ कांड पर ट्वीट करते हुए लिखा- कॉमेडियंस हर जगह खतरे में हैं। फिर चाहे वह क्रिस हो या जेलेंस्की। अपने ट्वीट के जरिए अभिनेता परेश रावल ने क्रिस रॉक, जिन्हें विल स्मिथ ने ऑस्कर इवेंट में थप्पड़ मारा था और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के प्रति सहानुभूति जाहिर की।
आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल बनने में लगेंगे 15-20 साल –

क्रिस रॉक-विल स्मिथ
बीते दिन सोशल मीडिया पर ऑस्कर इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में ऑस्कर इवेंट को होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक एक्टर विल स्मिथ की पत्नी को लेकर मजाक करते नजर आ रहे थे।
ऐसे में पत्नी को लेकर किए गए मजाक से नाराज विल स्मिथ ने मंच पर लाइव प्रसारण के दौरान ही क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी थी।
अभिनेता परेश रावल ने अपने ट्वीट में यूक्रेन के राष्ट्रपति का जिक्र इसलिए किया क्योंकि यूक्रेन बीते कई समय से रूस से जारी जंग में डटकर सामना कर रहा है। जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले शोबिज इंडस्ट्री में बतौर एक्टर और कॉमेडियन नजर आ चुके हैं। यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग के बीच रूस जेलेंस्की को सत्ता से हटाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। हालांकि, वह पुतिन के हर पैंतरे का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
लाल टमाटर गाने में परेश रावल और जूही चावला
वहीं, अभिनेता परेश रावल की बात करें तो एक्टर फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं। परेश रावल बॉलीवुड की कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इंडस्ट्री में एक्टर बतौर खलनायक और कॉमेडियन दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें वह जल्द ही ओटीटी में आने वाली फिल्म शर्माजी नमकीन में नजर आएंगे। इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म ओह माय गॉड 2, डियर फादर जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।