छोड़ेंगे नहीं इस बार – golu Gupta

Mirzapur 3: अमेज़न प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज़ मिर्जापुर के तीसरे सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस बारे में बात करते हुए कहा श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि लोग सिर्फ हिंसा. गाली गलौज़ के लिए वेब सीरीज़ नहीं देखती. कहानी भी मायने रखती है. कहानी में दम तो तभी लोग वेब शो पसंद करते हैं. तभी किसी प्रोजेक्ट की सहारना होती है. श्वेता अगली बार अमेज़न प्राइम वीडियो शो मिर्जापुर के तीसरे सीज़न में दिखाई देंगी. ज्यादा कुछ न बताते हुए श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि वे इस बार बहुत कुछ करती हुईं दिखाई देंगी

श्वेता ने इंटरव्यू में बताया, “मुझे लगता है कि कहानी बिकती है, हिंसा नहीं.. क्योंकि दर्शक मनोरंजन करना चाहते हैं. इसलिए जब तक कहानी अच्छी है, इसकी सराहना की जाएगी. श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि अगर आप मिर्जापुर के किरदारों को हटा देते हैं तो स्क्रीन पर सिर्फ गालियां देखने कोई नहीं आएगा.
श्वेता आखिरी बार वूट सीरीज़ द गॉन गेम के दूसरे सीज़न में संजय कपूर, श्रिया पिलगांवकर, अर्जुन माथुर और अन्य के साथ दिखाई दी थीं. वह कुणाल खेमू के साथ एक कॉमेडी फिल्म, कंजूस मक्खीचूस में अगली भूमिका निभाएंगी. बता दें मिर्जापुर की इस सीरीज का पहला सीजन साल 2018 में और दूसरा सीजन 2020 में आया था. मिर्जापुर क्राइम थ्रिलर सीरीज है.
10 अगस्त को अगली सुनवाई; तब तक नहीं होगी कोई दंडात्मक कार्रवाई !