uncategrized
नेता जी के जाने के गम में नही मनाएंगे दिवाली !

मैनपुरी/कटरा समान – सपा के वरिष्ठ नेता मातादीन यादव ने कहा की यह दिवाली नेता जी मुलायम सिंह के जाने से फीकी पड़ गई है ! इस लिए हम इस बार दिवाली नही मनाएंगे,
कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन न केबल सपा बल्कि पूरे देश के लिए छति है ! उनके मुख्यमंत्री, रक्षामंत्री रहते हुए अनेको कार्य ऐसे हुए,उन्होंने अनेको ऐसे जनहित कार्य किये! नेता जी के निधन से एक वर्ष तक कोई त्योहार न मानने की धोषणा की !