नहीं खरीदूंगी उनके नाम से जुड़े ब्यूटी प्रोडक्ट्स – Sona Mohapatra

सोशल मीडिया पर लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखने वाली जानी-मानी गायिका Sona Mohapatra एक फिर सुर्खियों में हैं। सोना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को आड़े हाथों लिया है। Sona Mohapatra ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। सिंगर ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वह अब जैकलीन के नाम से जुड़े ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं खरीदेंगी।
किसान आंदोलन में ही लिखी गई थी फूट की पटकथा, इन दो बड़ी वजहों से टिकैत का काम हुआ तमाम
सोना महापात्रा ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। सिंगर ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वह अब जैकलीन के नाम से जुड़े ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं खरीदेंगी।
एक्ट्रेस ने ट्विटर पर जैकलीन के चेहरे वाले सौंदर्य उत्पादों की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट में लिखा, “जाहिर तौर पर मुफ्त, महंगे, बिना कमाई वाले लक्जरी उपहार भी..मेरा व्यक्तिगत निर्णय इस तरह के ब्रांड एंबेसडर के किसी भी ब्रांड से बचना है। गौरतलब है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में आ गई थी। इसके बाद से ही एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

सोशल मीडिया पर लगभग कई विषयों पर मुखर रहने वाली सोना अक्सर ट्रोल्स से निपटती नजर आती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर ट्रोल हुईं आमिर खान की बेटी ईरा खान का समर्थन करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। बिकिनी में केक काटने पर ट्रोल हुईं ईरा के समर्थन में सोना ने कहा था कि वह 25 साल की व्यस्क है, जिसे अपनी पसंद के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ने के बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की ठगी के मामले में अभिनेत्री के खिलाफ जांच अब भी जारी है। जब से सुकेश के साथ जैकलीन के लिंकअप की खबरें आई हैं तब से ईडी ने अभिनेत्री पर आखें तरेर ली हैं और इनके सितारे आजकल गर्दिश में हैं।