main slide
राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने पर कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ विजय चौक तक मार्च और करेंगे प्रदर्शन
नई दिल्ली: कांग्रेस ने मानहानि के एक मामले में सूरत की अदालत द्वारा राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने पर कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ ही इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए विपक्षी दलों को साथ लेने और जनता के बीच उतरने का फैसला किया है. पार्टी की तरफ से शुक्रवार सुबह 10 बजे विपक्ष की पार्टियों की एक बैठक बुलाई गई है. इसके बाद 11:30 या 12 बजे सारे विपक्षी सांसद संसद भवन से विजय चौक तक मार्च और प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि करीब 50 सांसद, कांग्रेस स्टियरिंग कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हुए हैं.