main slideअंतराष्ट्रीय

खोए क्षेत्रों को दोबारा हासिल करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे

उत्तर-पूर्व (achieved) में यूक्रेनी सेना द्वारा रूसी सैनिकों को खदेड़ने के बाद से उसकी रफ्तार में बड़े बदलाव आए हैं। क्योंकि नदी दक्षिण में सिवर्स्की दोनेस्क में बहते हुए रूस के आक्रमण का मुख्य केंद्र रही है। रूस की मिसाइल के माइकोलीव क्षेत्र स्थित पिवदेनौयूक्रेंस्क परमाणु संयंत्र (achieved) के पास गिरी है। इससे रिएक्टर को क्षति नहीं पहुंची लेकिन कुछ उपकरणों को नुकसान हुआ है।

रूसी सेना को पीछे कर यूक्रेनी बल ने ओस्किल नदी को पार कर लिया। पूर्वी दोनबास में रूस के कब्जे वाले बलों पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संकल्प लिया कि अपने खोए क्षेत्रों को दोबारा हासिल करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे । रूसी रॉकेट सोमवार तड़के यूक्रेन के दक्षिण में मौजूद परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास गिरा।

इससे औद्योगिक उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। देश के परमाणु ऊर्जा संचालक ‘एनरगोएटम’ ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे ‘परमाणु आतंकवाद’ करार दिया। उसने कहा कि मिसाइल संयंत्र से सिर्फ 300 मीटर दूर गिरी जिस वजह से विस्फोट हुआ और परिसर में स्थित इमारतों की 100 से ज्यादा खिड़कियों के शीशे टूट गए।

इस माह की शुरुआत में अब यूक्रेनी बल काफी आक्रामक होकर हमले कर रहा है और रूस को लगातार हरा रहा है। ओस्किल नदी को पार करना एक मील का पत्थर है यूक्रेनी बलों ने रूसी सेना को यहां से पीछे धकेल दिया तो रूसी सैनिकों में भगदड़ मच सकती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button