main slide
"जबतक नहीं मिलेगा पानी तब तक यही नहाएंगे और ब्रश करेंगे".
“जबतक नहीं मिलेगा पानी तब तक यही नहाएंगे और ब्रश करेंगे”. दिल्ली में पानी की किल्लत से परेशान होकर पति-पत्नी ब्रश-बाल्टी, मग, साबुन लेकर आतिशी के घर के बाहर पहुंचे. राजधानी दिल्ली में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है दूसरी तरफ भीषण गर्मी के बीच जल का संकट भी गहराता जा रहा…