उत्तर प्रदेश

क्या बेटे असद (Asad’)के जनाजे में अतीक हो पाएगा शामिल?

प्रयागराज. पुलिस अतीक और अशरफ से 4 दिनों तक पूछताछ करेगी.उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को धूमनगंज पुलिस ने गुरुवार रात को नैनी जेल से कस्टडी रिमांड पर ले लिया. ऐसे में अतीक का अपने बेटे असद (Asad’) के जनाजे में शामिल होना नामुमकिन लग रहा है. क्योंकि कस्टडी रिमांड के दौरान परोल नहीं मिल सकती है. लेकिन अगर अतीक की तरफ से जनाजे में शामिल होने के लिए जिलाधिकारी के यहां अर्जी दी जाती है तो उस पर विचार हो सकता है. क्योंकि पुलिस द्वारा आरोपी को कस्टडी रिमांड में लेने के बाद डीएम के पास ही इसका अधिकार है.

लेकिन अभी तक अतीक की तरफ से ऐसी कोई अर्जी डीएम के पास नहीं दी गई है. अतीक के वकील ने भी इस बात की जानकारी दी है कि इस तरह की कोई अर्जी फ़िलहाल नहीं दी गई है. शुक्रवार को जब असद का शव प्रयागराज लाया जाएगा उसके बाद अगर अतीक कोई अर्जी देता है तो डीएम अपने विवेकाधिकार से उसे जनाजे में शामिल होने की अनुमति दे भी सकते हैं और नहीं भी.

नाना और मौसा लेने जाएंगे शव
गौरतलब है कि गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को झांसी के पारीक्षा डैम के पास एनकाउंटर में मार गिराया था. दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम 5 डॉक्टर्स के पैनल द्वारा रात 2 बजे संपन्न हुआ. मेडिकल कॉलेज के मॉर्चरी में शव को रखा गया है. मिल रही जानकारी के मुअतबिक असद के नाना और मौसा शव लेने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि अभी असद के परिजन निकले हैं कि नहीं.

शाइस्ता परवीन कर सकती हैं सरेंडर
उधर असद के एनकाउंटर के बाद मां शाइस्ता परवीन सुरेंदर कर सकती हैं, ताकि बेटे के जनाजे में शामिल हो सकें. कहा जा रहा है कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज के आस-पास के जिलों की कोर्ट में वकील के माध्यम से सुरेंदर करने की फ़िराक में हैं. उधर पुलिस ने भी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी कर राखी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button