पत्नी और उसके प्रेमी ने एक लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या !
शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल मृतक की पत्नी दिलशाना, उसका प्रेमी जावेद अली पुत्र यासीन निवासी सुल्तानपुर आदम थाना लक्सर, अब्दुल वाहिद पुत्र नईमुद्दीन निवासी गांव कैथल और आकाश सैनी पुत्र मनोज कुमार निवासी गांव व थाना पथरी जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है पत्नी और उसके प्रेमी ने एक लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या, चार बच्चों की मां है दिलशाना !! “एकलाख रुपये में करनी थी हत्या, 40 हजार दिए एडवांस, मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी और सुपारी लेने वाले दो गिरफ्तार” पति अक्सर पत्नी को पीटता था ये बात जब प्रेमी को बताई तो उसने हत्या की योजना बना डाली। बिजनौर पुलिस ने खेत में मिली हरिद्वार के ड्राइवर लाश का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सुपारी के लिए हत्यारोपितों को एडवांस रकम भी दी गई थी। मृतक को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी थी
https://www.instagram.com/reel/C_az-cbP6qX/?igsh=MWY2bnEzNDkzcDczOQ==
“पति को अफेयर की थी जानकारी”
एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया, कि आरोपित जावेद के रहीश के पत्नी दिलशाना से प्रेम संबंध थे। पति को इसकी जानकारी थी। वह अकसर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। यह बात दिलशाना ने अपने प्रेमी जावेद को बताई। जावेद ने अब्दुल वाहिद को रहीश की हत्या करने के लिए तैयार किया। अब्दुल ने आकाश से मुलाकात कराई। जावेद ने दोनों को रहीश करने पर एक लाख रुपये देने की बात तय की। एक महीने पहले 40 हजार रुपये एडवांस दे दिए। अब्दुल वाहिद भी चालक था। उसकी जान-पहचान रहीश से थी
“खेत में ले जाकर घोंट दिया गला”
एएसपी सिटी ने बताया, कि मंगलवार को अब्दुल वाहिद और आकाश रहीश काे लेकर मथुरापुर ले गए। लघुशंका के बहाने उसे रोड से 100 मीटर अंदर खेत में ले गए। उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। छुरी और चाकू से भी गले और पेट में वार किया। आरोपितों के पास से छुरी, चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में सीओ देश दीपक, एसओ संजय तोमर, विशाल चिकारा, रोहित चौधरी आदि शामिल रहे