अंतराष्ट्रीय

आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के नए राष्ट्रपति होंगे विक्रमसिंघे !

सियासी और आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का फैसला हो गया है. बुधवार को हुए चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे ने जीत हासिल कर ली है. खास बात है कि देश के नागरिक पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के अलावा विक्रमसिंघे के नाम का भी विरोध कर रहे थे. देश की राष्ट्रपति की गद्दी के लिए तीन और उम्मीदवार मैदान में थे. 6 बार के प्रधानमंत्री रह चुके विक्रमसिंघे ने 134 मतों से जीत हासिल की है. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने ने देश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश बहुत मुश्किल स्थिति में है, हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. उनके अलावा डलास अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके भी चुनाव लड़ रहे थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button