अंतराष्ट्रीय

पाकिस्तान (Pakistan)में क्यों छाया अंधेरा, कहां-कहां बत्ती गुल,

इस्लामाबाद. पूरे पाकिस्तान (Pakistan) में एक साथ बिजली की सप्लाई बंद होने से मचे हाहाकार के बाद ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने सोमवार को दावा किया कि देश के दक्षिणी हिस्से में फ्रीक्वेंसी में अंतर के कारण देश भर में बिजली की सप्लाई बंद हो गई. इसको पूरी तरह से बहाल करने में 12 घंटे लग सकते हैं. इस बड़ी गलती के बारे में जानकारी शेयर करते हुए दस्तगीर खान ने जियो न्यूज को बताया कि आर्थिक फायदे को देखते हुए ईंधन बचाने के लिए बिजली बनाने वाले कारखाने सर्दियों की रात में अस्थाई रूप से बंद कर दिये जाते हैं.

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान का दावा है कि आज सुबह 7:30 बजे एक-एक करके जब सभी बिजली बनाने वाली इकाइयां चालू हुईं, तो देश के दक्षिणी हिस्से में जमशोरो और दादू के बीच फ्रीक्वेंसी में अंतर की जानकारी मिली. दस्तगीर खान ने कहा कि वोल्टेज में उतार-चढ़ाव था और उसके बढ़ते असर के कारण बिजली उत्पादन इकाइयां एक-एक करके बंद हो गईं. यह कोई बड़ा संकट नहीं है. उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई को बहाल करने की कोशिश चल रही है. खान ने दावा किया कि कुछ ग्रिड स्टेशनों को बिजली की सप्लाई पहले ही बहाल कर दी गई है, जबकि बिजली की सप्लाई पूरी तरह बहाल होने में 12 घंटे लगेंगे.

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने दावा किया कि पेशावर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (पीईएससीओ) और इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (आईईएससीओ) के कुछ ग्रिड पहले ही बहाल कर दिए गए हैं. कराची में बिजली सप्लाई में हुए ब्रेकडाउन के बारे में बात करते हुए बिजली मंत्री खान ने कहा कि बंदरगाह वाले शहर कराची में मामला जटिल है क्योंकि इसका अपना एक अलग बिजली सप्लाई सिस्टम है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button