राष्ट्रीय

आखिर क्यों लगता है इन शहरों के नाम के आखिर में “पुर”?

भारत : भारत के बहुत से शहरों के नाम के आखिर में आपने ‘पुर’ शब्द लगा जरूर देखा होगा. उदाहरण के तौर पर देखें, तो जयपुर, कानपुर, रायपुर, उदयपुर आदि. लेकिन क्या आपने कभी इस बात को जानने की कोशिश की है कि आखिर भारत के बहुत से शहरों और गांवों के नाम के आखिर में यह ‘पुर’ शब्द क्यों लगाया जाता है? अगर नहीं, तो बता दें कि भारत के कई शहरों और गांवों के नाम के आखिर में ‘पुर’ शब्द जुड़े होने के पीछे काफी दिलचस्प वजह है.

तो इसलिए शहरों और गांव के नाम के आखिर में लगता है “पुर”
दरअसल, भारत के बहुत से शहरों के नाम के आखिर में ‘पुर’ शब्द प्राचीन काल से ही जोड़ा जाता आ रहा है. प्राचीन काल के दौरान राजा-महाराजा अपने नाम के साथ ‘पुर’ शब्द जोड़कर शहरों के नाम रखते थे, जैसे – जयपुर शहर का निर्माण राजा जयसिंह ने करवाया था, इसलिए उन्होंने अपने नाम जय के साथ पुर जोड़कर शहर का नाम जयपुर रख दिया था. हालांकि, राजा-महाराजा अपने नाम के साथ ‘पुर’ शब्द ऐसे ही नहीं जोड़ते हैं. पुर शब्द का अपना ही एक मतलब है, जिस वजह से इसे शहरों व गांवों के नाम के आखिर में जोड़ा जाता है.

जानें “पुर” का क्या है मतलब?
दरअसल, ‘पुर’ शब्द का वास्तविक अर्थ होता है “शहर” या “किला”. इस शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका प्राचीन काल में इस्तेमाल किया जाता था. राजा-महाराजा अपने नाम के बाद पुर शब्द को जोड़कर शहर का नाम रखते थे और शहर को नई पहचान देते थे. इसके पीछे एक खास वजह यह भी थी कि भविष्य में जब लोग इतिहास के पन्ने पलटें, तो वह जान पाएं कि जिस शहर में वह रहते हैं उसकी पहचान किस राजा-महाराजा के नाम से होती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button