main slideखेलप्रमुख ख़बरें

क्यों काली पट्टी बाँध के उतरी RCB की टीम ?

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 22वें मुकाबले में डी वाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रायल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की टीम खेलने उतरी। टीस जीतकर बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मुकाबले में टीम के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांध कर खेलते नजर आए। टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया था तेज गेंदबाज हर्षल पटेल बहन के निधन की वजह से टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

घरेलू LPG गैस सिलेंडर में भरी थी शराब !

मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ जब बैंगलोर की टीम मैच में फील्डिंग करने उतरी तो सभी खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांध रखी थी। यह पट्टी टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल के बहन के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने और परिवार के प्रति संवेदना जताने के लिए पहना गया था। रविवार को मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हर्षल की बहन जो कुछ वक्त के बीमार चल रही थी उनका निधन हो गया था।

मैच खत्म होने के बाद हर्षल आइपीएल में टीम के लिए बनाए गए बायो बबल से बाहर निकल गए थे। वह टीम के साथ कब जुड़ेंगे इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। टीम बबल में प्रवेश करने से पहले उनको तीन दिन के क्वारंटाइन से होकर गुजरना पड़ेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button