
नई दिल्ली-: चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का एलान कर दिया। महाराष्ट्र में जहां एक चरण में वोटिंग होनी है तो वहीं झारखंड में दो चरणों में मतदान कराने का एलान किया गया है। इसके बाद चुनाव आयुक्त ने EVM पर उठ रहे तमाम सवालों का जवाब दिया है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राजीव कुमार ने मीडिया, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से एग्जिट पोल और परिणाम के दिन आए रुझानों के प्रति अपने नजरिए पर फिर से विचार करने का आग्रह किया। चुनाव कार्यक्रम के दौरान एग्जिट पोल और रुझानों को लेकर पूछे सवाल पर ECI चीफ ने अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया शाम 6 बजे से चुनाव रिजल्ट की उम्मीदें बननी शुरू हो जाती हैं लेकिन इन शुरुआती खुलासों का कोई आधार नहीं है। शुरुआती नतीजे 8.05 या 8.10 बजे तक आ जाते हैं। 830 बजे से पहले आने वाले शुरुआती रुझानों की सारी खबरें पूरी तरह बकवास होती हैं।