अपराध

Rahat Fateh Ali Khan ने फिर हाथ जोड़कर क्यों कहा ‘Sorry’ ?

कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में सिंगर अपने शागिर्द को पीटते हुए नजर आ रहे थे। देखते ही देखते वीडियो ट्रेंड होने लगा और फैंस उनकी आलोचना करने लगे। ऐसे में उन्होंने तुरंत एक वीडियो जारी किया जिसमें शागिर्द और उसके पिता भी थे। सिंगर ने सफाई में बताया कि उन्होंने अपने कर्मचारी को क्यों पीटा था, वो किस बोतल के बारे में पूछ रहे थे…। इसी बीच सिंगर ने एक वीडियो और जारी किया है, जिसमें वो फैमिली से लेकर फैंस और साथ में काम करने वाले आर्टिस्ट-डायरेक्टर्स से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहा है। साथ ही वो ये भी दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो 9 महीने पुराना है और साजिशन रिकॉर्ड किया गया था। उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button