मरती हुई मधुबाला के सामने क्यों हंसते थे किशोर कुमार !
मधुबाला के पिता जानते थे कि उनकी बेटी दिलीप कुमार से बेहद प्रेम करती है लेकिन फिर भी दोनों की शादी नहीं होने देना चाहते थे बस उनकी यही ज़िद एक्ट्रेस की सारी खुशियां ले डूबी |
वो मनहूस दिन ,शादी के बाद बदतर हो गई थी एक्ट्रेस की जिंदगी
हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला हमेशा की तरह उस सुबह भी बेपरवाह उठीं और ब्रश करने गईं अपने मुंह खून दिखाई दिया मधुबाला को लगा कि शायद किसी दांत या मसूड़े से निकला होगा फिर उन्हें अहसास हुआ कि दिक्कत कुछ और ही है जब दिलीप कुमार को इस बात का पता चला तो उन्होंने एक्ट्रेस को चेकअप के लिए डॉक्टर के पास भेजाण् जहां पता चला की उनके दिल में छेद है
जिंदा लाश बनकर रह गईं मधुबाला
मधुबाला के पिता नहीं चाहते थे कि दिलीप और मधुबाला की शादी हो बस उनकी यही ज़िद एक्ट्रेस की सारी खुशियां ले डूबीण् मधुबाला अपने पिता के खिलाफ़ नहीं जाना चाहती थीं | इसलिए वो एक जिंदा कब्र बनकर रह गईं इस शादी से खुश नहीं थी मधुबाला
मधुबाला ने अपना अतीत भुलाने के लिए किशोर कुमार से शादी कर लीण् चूंकि किशोर कुमार पहले से शादीशुदा थे इसलिए उन्होंने एक्ट्रेस से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लियाण् कहा जाता है कि मधुबाला इस शादी से खुश नहीं थी |
अकेले में रोती थीं मधुबाला
उनकी बहन मधुर भूषण ने बताया कि किशोर कुमार बहुत ट्रेवल करते थेण् वे अपनी रिकॉर्डिंग्स में बिजी रहते थेण् वहीं डॉक्टर ने मधुबाला को बताया कि वो 2 साल से ज्यादा नहीं जी पाएंगी मुधबाला अकेले में रोती रहती थीं|
अस्पताल मिलने नहीं जाते थे किशोर कुमार
किशोर कुमार ने एक बयान में कहा था कि मधुबाला जब भी उन्हें देखती थीं रोने लगती थींण् रोना उनकी हेल्थ और हार्ट के लिए अच्छा नहीं था इसलिए वो मधुबाला को हंसाने की कोशिश किया करते थे | अपनी शक्ल शीशे में देखकर रोया करती थीं मधुबाला मधुबाला की तबियत दिन ब दिन इस कदर बिगड़ती चली गई कि वो एक कंकार भर रह गईंण् मधुबाला खुद का चेहरा शीशे में देखकर रोने लगती थीं और कहती थीं देखो मैं क्या थी और क्या हो गई |
दिलीप कुमार के दर्द से टूट गई मधुबाला -: दिलीप कुमार मधुबाला से मिल अस्पताल भी गए थेण् जहां एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि वो जब ठीक हो जाएंगे तब क्यों फिर उनके साथ फिल्म में काम करेंगे दिलीप कुमार ने कहा हांण् हालांकि बाद में दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी कर ली और फिर वो दोनों कभी नहीं मिले |
मधुबाला ने दुनिया को किया अलविदा -:
अब मधुबाला की हिम्मत जवाब दे चुकी थीं सालों बाद मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दियाण् किशोर ने 1976 में अभिनेत्री योगिता बाली के साथ तीसरी दफा शादी की लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और दो साल के अंदर ही यह रिश्ता खत्म हो गया